यीशु है सच्चा गडरिया

उसकी हम भेड़ें हैं

हरी चराइयों में

हमें चराता है

 

घाटी पहाड़ों में ले चलता है

जहाँ सुखदाई जल के झरने हैं

 

मार्गो/संकट में मेरी रक्षा वो करता है

शैतान के हाथों से हमें छुड़ाता है

 

हमें किसी का अब तो डर नहीं है

क्योंकि यीशु जो मेरा साथी है

 

हालेलुयाह आमीन !

हालेलुयाह आमीन !

हालेलुयाह आमीन !

हालेलुयाह आमीन !



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *